अल्मोड़ा-आज आयुष्मान भवः के तहत नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु आप्रेशन उत्सव का उद्घाटन पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया।जिसमें रोगियों के निशुल्क आप्रेशन किये जा रहे हैं।

Advertisement

इसमें बिट्टू कर्नाटक द्वारा हरसंभव सहयोग किया जा रहा है।चार दिन पूर्व सुन्दरपुर में कर्नाटक के द्वारा लगाए गये चिकित्सा शिविर से डा०दुर्गापाल द्वाराआप्रेशन के लिए चुने गये रोगियों को आज आई क्यू चिकित्सालय बुलाया गया।

अब दिल्ली दूर नहीं के तहत दिल्ली गुड़गांव से डाक्टर अभिनव ने फेंकों विधि के तहत बिना टांका बिना चीरा से रोगियों के आप्रेशन किये गये।डाक्टर दुर्गापाल ने बताया कि आप्रेशन कल भी होंगे।रोगियों को आज ही छुट्टी व दवा दी जाएगी।

आप्रेशन के बाद ही आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी।श्री कर्नाटक ने कहा कि भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे।

आज जोगा राम,रमा देवी,पान सिंह,देवकी देवी,मोहन राम,मुन्नी देवी,चम्पा भट्ट,पूरन सिंह राणा,कमला देवी,भीम सिंह फर्तियाल,खष्टी देवी,पनीराम,जानकी वर्मा का आप्रेशन किया गया।शिविर में आई क्यू चिकित्सालय के डाक्टर जे सी दुर्गापाल,बालम सिंह,भावना नेगी, सुन्दर लटवाल,नितेश बनकोटी,रोहित,राखी,भुवन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement