पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के पून्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यलय में पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक मनोज तिवारी ने दोनों महानुभावों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 19 नवम्बर 1917 को जन्मे स्वं इन्दिरा गांधी ने 1965 की लड़ाई हो या फिर 1971 की लड़ाई हो पाकिस्तान को पराजित करने का साहसिक कार्य किया,और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की नीतियों को बल देने का कार्य किया,इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी ने अपने बहादुरी का परिचय देकर बांग्लादेश देश को पाकिस्तान से आजाद कराया और देश में गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी हटाने के लिए नीतियों का निर्धारण किया और लौह पुरुष ने अपने जीवन में अंग्रेजों के गुलामी से मुक्ति पाने के लिए उनसे लौहा मोल लिया इसलिए उनको लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

कार्यक्रम मैं नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल,महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,सेवादल जिलाध्यक्ष दिनेश नेगी ,आनंद सिंह बगड़वाल,लक्ष्मण ऐंठानी,पूर्व दर्जा मंत्री पूरन रौतेला,जिला महामंत्री दिनेश पिलकवाल,गीता मेहरा, हर्ष कनवाल,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, ललित सतवाल,प्रदेश मंत्री महिला कांग्रेस रजनी टम्टा,नगर अध्यक्ष महिला दीपा साह अंबी राम आर्या,महेश आर्या,मंजू कांडपाल,तारा तिवारी,सरस्वती रोडिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज और संचालन गीता मेहरा द्वारा किया गया

Advertisement