(योग अनुदेशकों ने सौंपा पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक को ज्ञापन)
पूर्व राज्य दर्जा मंत्री का सामाजिक विश्वास का ग्राफ निरंतर बड़ता नजर आ रहा है, उनकी लोकप्रियता व समाज सेवा व विश्वास का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, योग अनुदेशकों ने अध्यक्ष पवन कुमार जोशी के नेतृत्व में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से योग अनुदेशकों ने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग अनुदेशक के पद सृजित किए गए थे।

Advertisement

आयुष मंत्रालय द्वारा वैलनेस सेंटर में एक शुभ पहल की गई कि सभी लोग योग के माध्यम से स्वस्थ बने जो कि एक अच्छी पहल है।अतः हम सभी योग अनुदेशक इस शुभ पहल अवसर पर वैलनेस सेंटर में अपना पूर्ण समय देना चाहते हैं।अतः पूर्ण समय के अनुसार हमे सम्मानजनक वेतन दिया जाए ताकि हम लोग उत्साहवर्धन के साथ कार्य कर सकें।योग अनुदेशकों ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए योग अनुदेशकों को समान कार्य व समान वेतन दिया जाए।

सभी योग अनुदेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि योग अनुदेशकों को समान कार्य, समान वेतन दिया जाए।योग अनुदेशकों की नियुक्ति संविदा पर रखी जाए एवं योग अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए।उन्होंने श्री कर्नाटक को ज्ञापन सौंपते हुए अपील की कि योग अनुदेशकों की बात को श्री कर्नाटक सरकार के समक्ष मजबूती से उठायेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement