दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल लगातार लोगों से जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने के अपील कर रहे हैं, जगह-जगह नुक्कड़ सभा और साथियों के साथ के चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
इस क्रम में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक व रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल एवं क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष के.के. तिवारी के साथ दिल्ली मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी के सुपुत्र श्री हरीश मदनलाल खुराना जी के समर्थन में आगामी चुनाव को लेकर बैठक की गई।।
इसके साथ ही प्रवासी उत्तराखंडी समाज के अनेक सम्मानित मित्रों के साथ चुनाव संबंधी विमर्श एवं उनके साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी एवं पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापक जन संपर्क किया गया, जहां समुदाय की भावनाओं, अपेक्षाओं और विचारों को आत्मीयता से सुना गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक/भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व डीसीबी अध्यक्ष पान सिंह मावड़ी, जिला संयोजक वीरेंद्र गुसाईं, मोहन सिंह भंडारी जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह संवाद न केवल चुनावी रणनीति तक सीमित रहा, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडी समाज के योगदान, उनकी चुनौतियों एवं समृद्ध भविष्य के संकल्प को भी दृढ़ता प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ,श्री कर्नाटक ने कहा कि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में अवश्य होगा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में सार्थक सिद्ध होगा।।
