पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के बच्ची नगर स्थित अपने आवास में लोकसभा के विभिन्न विधानसभाओं से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। भट्ट ने आज बच्ची नगर स्थित अपने आवास पर नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं समाज के गणमान्य लोगों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों की आई समस्याओं पर मौके पर ही दूरभाष से संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad