देहरादून- उत्तराखंड में सोमवार से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि 19 फरवरी की शाम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। पहाड़ों में 2500 मीटर ऊंचाई तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौगराढ़, बागेश्वर, चमोली जिलों में 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं। 21 और 22 फरवरी को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। 2200 मीटर तक के इलाकों जैसे धनोल्टी, नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। 23 फरवरी से मौसम साफ रहेगा।
देहरादून/मसूरी। दून एवं मसूरी में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं भी चलीं। दून का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मसूरी में रविवार को दोपहर बाद बादल छा गए और पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रहीं। मसूरी में भी बारिश, हल्की बर्फबारी एवं ओलावृष्टि की संभावना है।