राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमैट देहरादून में शैक्षिक नवाचार की चार दिवसीय कार्यशाला में मीनू जोशी,यशोदा कांडपाल,वत्सला चौहान,दीपा आर्य अल्मोड़ा जिले से  इन चार शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।  

Advertisement

  मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बंदना गर्ब्याल द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने टीम द्वारा बच्चों के हित में दैनिक सामग्री प्रसारण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र निर्माण, शिक्षक प्रोत्साहन आदि अनेक कार्यों की प्रशंसा की। टीम मोटीवेटर /मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया के युग में शैक्षिक समूह की आवश्यकता, अनिवार्यता पर बल देते हुए टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।   

कार्यशाला का संचालन करते हुए टीम कोर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी ने सभी जनपदों की टीमों से अधिकाधिक छात्र हित में कार्य करने हेतु सहयोग करने को कहा।शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्यों व नवाचारी शिक्षण कर रहे राज्य के कुल  40 शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीमैट अपर निदेशक ए0के0 नौडियाल ने अधिकाधिक शिक्षकों से अपने नवाचारों को अधिक से अधिक साझा करने को कहा। सीमैट के डाoमदन मोहन उनियाल, डाo मोहन बिष्ट, डाo विनोद ध्यानी ने नवाचार की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंधन, स्कूल सेफ्टी , पोर्टल, सहित कई विभागीय बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement