गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना पैट्रोल पंप के पास आज सुबह 5 बजे हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक आल्टो कार सड़क किनारे खड़ी 108 वहानं पर जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह 108 के नीचे चला गया। वही टक्कर के बाद कार में बैठे लोगों की चीख पुकार निकल गयी। जिसमे सवार 4 लोग घायल हो गए, घटना होने बाद आस पास के लोगो द्वारा इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गयी, वही घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मौके पर पहुँच गए, तथा सभी घायलो को निजी वहान से समुदियाक स्वस्थ केन्द्र गरमपानी पहुँचाया गया, जिसमे हिमांशु आर्य उम्र 22 वर्ष निवासी बग्वालीपोखर, हेम जोशी निवासी पनुवानौला, खीम सिंह निवासी लमगड़ा, अविनाश निवासी केरला का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।वही घटना के बाद मार्ग में लग रहा जाम को हटाया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad