( पांच माह हो गये, सड़क ठीक नहीं, व्यापार ठप, अब पर्यटन सीजन ठप हो रहा है, सीजन तक वाहनों के लिए मोटर मार्ग खोले,सोलह जुलाई बाद रात में काम हो )

Advertisement

शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन के काम चलते मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, पांच माह में भी ठीक नहीं हो पा रहा है, विधायक का एक सप्ताह का अल्टिमेटम भी नाकामयाब हो गया, जहां एक सप्ताह भीतर‌ काम पूरा करने को व्यापारी, भाजपा नेता व अन्य राजनैतिक संगठन एक मुख हो रहे थे वहीं आज, एक नया मोड़ आ गया।

व्यापार संघ व होटल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एस डी एम अलमोडा़ से मिला ,और‌ कहा काम रोक यातायात व्यवस्था सुचारू की जाय। अब पर्यटन सीजन समाप्त होने के बाद सोलह जुलाई के बाद रात को सड़क के काम पूरा करने में पांच महीने लगाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ।

आक्रोशित व्यापारियों ओर होटल व्यापारियों ने अपना दर्द बताया की किस तरह व्यापार की हालत हो गई है और अब फिर रोड को बंद कर दिया गया है व्यापार मंडल द्वारा रोड को शीघ्र खोलने और बचे हुए कार्य को शीघ्र हफ्ते भर में पूरा करने के लिए कहा गया, नगर की सबसे ज्यादा यातायात वाले मार्ग को बंद करने से पूरे नगर का व्यापार प्रभावित हुआ है और पेयजल विभाग आगे को भी इस रोड को बंद करना चाहता है।

जो नामुमकिन है नगर मेंसीजन के समय रोड बंद, बाहरी गाड़ियों और बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से नगर के होटल, मिठाई और रेस्टोरेंट व्यापारियों का व्यापार खत्म हो चुका हो इसकी पूरी जिम्मेदारी पेयजल निगम और उनके अधिकारीयोंकी है, व्यापार मंडल अल्मोड़ा और होटल एसोसियेशन द्वारा बचे कार्य को सीजन के बाद करने के लिए कहा गया है जिससे सभी सहमत है।

क्योंकि 26 अप्रैल से रोड बंद करने के बाद भी पेयजल विभाग द्वारा 300 मीटर मैं डामरीकरण नही किया गया है और विभाग फिर से रोड खोदने के लिए मार्ग बंद करना चाहता है जो व्यापारियों के साथ न्याय पूर्ण नही है जनता और व्यापारियों ने सभी ने एक आवाज मैं इस कार्य को 15 जुलाई के बाद रात्रि मै करने के लिए कहा और जिला व्यापार अध्यक्ष सुशील साह ने शीघ्र रोड को सभी वाहन के लिए खोलने के लिए कहा बैठक मै रानीधारा मार्ग मै शीघ्र डामरीकरण करके उसे भी चलने लायक बनाने की बात कही गई बैठक मै एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा और तहसीलदार सदर ज्योति पेयजल निगम के अधिशाषी अभियंता संजीव वर्मा और पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता दीप चंद्र पांडे जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी सयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री अतुल पांडे जिला व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राकेश तिवारी जिला मंत्री अतुल पांडे निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा महिला उपाध्यक्ष जया साह उपाध्यक्ष मुकुल जोशी उपाध्यक्ष नरेंद्र साह सचिव वकुल साह उपसचिव अश्वनी नेगी आशीष कुमार कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल और होटल एसोसियेशन के नमन गुरू रानी दिलजोत, सिद्धार्थ जोशी, पूरन बिष्ट , शेखर जोशी आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement