हर वर्ष की तरह इस साल भी हीरानगर में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच घुघुतिया त्यार महोत्सव का आयोजन कर रहा है। आठ दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 8 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। मंच के संयोजक हुकुम सिंह कुंवर ने बताया कि 8 जनवरी से शुरू हो रहे कार्यक्रमों में सांस्कृतिक व्यापार मेला, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक संदेशों से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच नये कलाकार को मंच दे रहा है। साथ ही बुजुर्ग कलाकारों को भी मौका दिया गया है। ऐसे में हर दिन कई गायक अपनी प्रस्तृति देंगे।

वहीं अध्यक्ष खड़क सिंह बगडवाल ने बताया कि 8 जनवरी को गोल्यजू मंदिर में आरती और पूजा-अर्चना होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 9 जनवरी को मेला का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा। 14 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जायेगी जबकि 15 जनवरी को बॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रमा होगा।

लोककलाकारों केे इस बार लोकगायक अमित गोस्वामी, सूरज आर्या, बबीता देवी, राकेश जोशी, अमित शर्मा, महिपाल मेहता, ममता आर्या, जितेन्द्र तोम्क्याल, राकेश पनेरू, आशा नेगी, आनंद कोरंगा, बेबी प्रियंका, कैलाश कुमार, चन्द्र प्रकाश, पंकज पांडेय, नैननाथ रावल, ललित गित्यार, विक्की आर्या, पवन कार्की, सुनील कुमार आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर हुकुम सिंह कुंवर, खड़क सिंह बगड़वाल, शोभा बिष्ट, उमेश जोशी, त्रिलोक बनौली, कैलाश जोशी, चंद्रशेखर परगाई, हेम भट्ट, नरेंद्र बगड़वाल, पुष्पा संभल, भवन भंडारी तथा हेम भट्ट के अलावा मंजू बिष्ट भी मौजूद रही।

Advertisement