( जनता दूषित पानी पीने को मजबूर,नदी में फेकने पर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन)

Advertisement

गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक में संचालित क्रेसरो से निकले लाखो टन डस्ट को कोसी नदी में फेकने के बाद मल्ला बर्धौ के ग्राम प्रधान भुवन मेहरा ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर तुरन्त कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

इस दौरान भुवन सिंह ने कहा कि बेतालघाट ब्लॉक में संचालित 7 से अधिक क्रेसरो द्वारा लगातार क्रेसरो से निकले डस्ट को बिना किसी रोक टोक के कोसी नदी में फेंका जा रहा है। जिससे कोसी नदी को लगातार दूषित किया जा रहा है।

वही नदी में डस्ट डालने के बाद नदी की संरक्षित जाति की मछलियों में लगातार गिरावट आ रही है। वही उन्होंने कहा कि लगातार उनके द्वारा इस मामले को ले कर उनके द्वारा ज्ञापन दिये जा रहे है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।

उन्होंने कहा कि लगातार दूषित होती नदी के चलते अब नदियों में लगी पेय जल में भी जहर घुलता जा रहा है। जिससे अब क्रेसर चालको द्वारा लोगो की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने तुरन्त इन सभी लोगो पर कार्यवाही की मांग की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement