गरमपानी(नैनीताल)। गरूड़ से हल्द्वानी जा रही स्विफ्ट कार uk04AB1395 जैसे ही खैरना बाजार में पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बार की कैंटीन तड़का फास्ट फूड से जा टकराई । हादसे में कैंटीन में काम कर रहा युवक घायल हो गया। और सड़क किनारे खड़ी आल्टों Uk04AG9917 कार को टक्कर लगने से कार के पिछले हिस्से को नुक्सान पहुंचा हैं।

Advertisement

गनीमत रही कार में सवार चार लोग सकुशल रहे। हादसे की आवाज सुनते ही आस पास मौजूद लोगों ने सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

गरुड़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार में सवार बलवंत राम निवासी देवलचौड़ ओम विहार हल्द्वानी अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ जा रहे थे। खैरना बाजार में पहुंचते ही कार का अगला टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर तड़का फास्ट फूड से जा टकराई। और पास में खड़ी आल्टों कार का पिछला हिस्सा श्रतिगस्त हो गया।

हादसें में कैंटीन में काम कर रहे जगदीश चंद्र भट्ट(45) पुत्र चिंतामणि भट्ट निवासी धारचूला पिथौरागढ़ घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में पहुंचाने के बाद डाँ ने प्राथमिक उपचार के बाद बाये पैर में फैक्चर के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद दोनों पक्षों के बीच में आपसी समझौते की बात चल रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad