गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीपुल के पास पिछले 2 दिन पहले आये भारी मलवे के मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया था जिसके चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते आज कोश्या कुटोली के उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा के नेतृत्व में पहाड़ी के पास एन एच विभाग तथा पुलिस के साथ एक सयुक्त निरीक्षण किया गया।

जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा पहाड़ी के अतिसंवेदनशील स्थिति को देखते हुए तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे सभी विभागों से वार्ता की गई जिसमें एन एच तथा खैरना पुलिस तथा क्वारब चौकी की सहमति के बाद मौसम विभाग के रेड अलर्ट की स्थिति में राजमार्ग को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बन्द करने के निर्देश जारी किए गए, वही उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि मार्ग बन्द होने की किसी भी स्थिति में मार्ग को जल्द से जल्द ख़ोलने की कार्यवाही की जाए।

वही वहान चालको को बारिश होने पर सावधानी पूर्वक चलने को कहा गया। वही उपजिलाधिकारी द्वारा एन एच विभाग को निर्देशित किया गया कि मार्ग में जगह जगह मलवे के बने ढेरो को जल्द जल्द हटाने को कहा गया।इन दौरान उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, बाल कृष्ण आर्य, आनन्द राणा, विनोद कुमार, अंकित सुयाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement