(बच्चों को स्कूल न भेजने का अभिवावकों ने लिया निर्णय)

Advertisement

सड़क के नीचे जोरासी इंटर कॉलेज को खतरा पैदा हो गया है सड़क के किनारे ठेकेदार ने मिट्टी डाल दी है तथा बरसात से सड़क फट गयीहै इंटर कालेज में276 बच्चे स्कूल में पढ़ते है।

गांव वालों ने निर्णय लिया बच्चा कोई स्कूल नहीं भेजा जायेगा क्यों की कभी भी सड़क गिर स्कूल पर आ सकती है। गाँव वालों ने माँग की है मिट्टी डालने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए चूकि दीवाल के पीछे पूरी मिट्टी का भरी हुई है,ठेकेदार अन देखी कर रहा है।

गाँव वालों ने तुरंत बैठक बुला बच्चों को स्कूल न भेजने का फैसला लिया है तथा सरकार व विभाग को चेतावनी दी है कि यदि ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं, तथा स्कूल को कोई खतरा होता है, तो आंदोलन किया जायेगा बैठक में मदन मेहरा, धर्मेंद्र सिंह नेगी, हरीश हरीश मेहरा ,भुवन सिंह नेगी ,गोपाल सिंह मेहरा ,आनंद सिंह मेहरा ,दीवान सिंह, नीरज कुमार, रूप सिंह नेगी ,गोपाल सिंह नेगी पूरन सिंह नेगी, रमेश राम, मुन्ना राम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement