गरमपानी– बाजार में घूम रही आवारा जानवरों को ले कर आज उपजिलाधिकारी बी सी पन्त के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पशु पालन, जिला पंचयात, खैरना पुलिस द्वारा गरमपानी, खैरना, रातीघाट, रामगाड़, मझेड़ा इत्यादि स्थानो पर घूम रहे आवारा जनवरो का निरक्षण किया गया।

Advertisement

जिसमें आवारा घूम रहे जानवरों पर पशुपालन विभाग द्वारा टैकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमे बाजार में 20 से अधिक आवारा जानवरों की पहचान कर उन सभी जानवरों पर टैकिंग की गई, वही इस दौरान उपजिलाधिकारी बी सी पन्त तथा पशु पालन विभाग द्वारा गौ वंश के लिए भूमि का भी निरक्षण किया गया, जिससे आवारा छोड़े जा रहे जनवरो को रखा जा सके।

जिसमे उपजिलाधिकारी वी सी पन्त ने कहा कि बाजार में आवारा जानवरों को छोड़ने वालो के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जानवरों को आवारा छोड़ने पर उन सभी लोगो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तहसीलदार मनीषा मरकाना, विजय नेगी, डॉ, हरजीत सिंह, गिरीश टम्टा, प्रयाग जोशी, गोविन्द सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement