अल्मोड़ा। हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य में गरमपानी पेयजल योजना के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। योजना के पाइप क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। क्षेत्रवासियों ने जल्द क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य में सोमवार को भारी भरकम लोडर मशीन ने गरमपानी पेयजल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त कर डाला। पाइप के क्षतिग्रस्त होने से गरमपानी क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। मुख्य टैंक तक पानी पहुंचाने को लगाए गए पाइप के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पीने के पानी को हाहाकार मच गया। क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी के लिए लोगों को दूर दराज से पानी की व्यवस्था को मजबूर होना पड़ा। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलिप सिंह बिष्ट के अनुसार पाइप की मरम्मत का कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। फिलहाल दो तीन दिन तक क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है। क्षेत्र के लोगों ने कार्यदाई संस्था पर चौड़ीकरण के कार्य में मनमाने ढंग से कार्य किए जाने का आरोप लगाया है।

Advertisement