गरमपानी– खैरना बाजार में शनिवार दोपहर अचानक पेट्रोल पम्प के पास बाजार में लगे बिजली के पोलो से घर को जा रही हाई टेंशन तार बन्दरो के द्वारा अचानक टूट गयी जिसके चलते तार बाजार की सड़क तथा घरो के आगे से आ गिरा। वही तार गिरने से अचानक जमीन में करेंट दौड़ने लग गया। गनीमत रही कि उस समय बाजार में कोई व्यक्ति या वहानं वहा पर नही था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वही आस पास के लोगो द्वारा बताया गया कि तार टूटने से कुछ देर पहले उस स्थान पर बच्चो द्वारा खेला जा रहा था लेकिन तार टूटने से पहले कुछ देर पहले वहां से चले गए थे, वही तार टूटने में बाद लोगो के बीच हड़कंप मच गया, जिससे लोगो द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी, तथा लाइन को बन्द करा दिया गया।

वही इस दौरान करीब 10 मिनट तक तार में हाई टेंशन का करेंट चलता रहा जिसके बाद यु पी सी एल विभाग द्वारा देर शाम तक तार को ठीक कर बिजली की पूर्ति सुचारू की गई।

वही बाजार के कई भवनों के ऊपर हाई टेंशन तार झूल रहे है, जिसमे बिजली विभाग के 100 मीटर दूर ही 4 भवनों के ऊपर हाई टेंशन तार झूल रहे है, जिसमे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

तार टूटने की सूचना मिलने के बाद तुरन्त बिजली की सप्लाई रोक दी गयी थी, तथा लाइन को ठीक करने के लिए मौके पर भेज दिया गया था। जिसे ठीक भी कर दिया गया।

गजेंद्र सिंह बिष्ट
जे ई
यु पी सी एल

बिजली की इस तार को हटा कर अन्य जगह पर लगाने के लिए एक दिन पहले ही विभाग को मौखिक रूप से कहा गया था, लेकिन आज तार टूट गया है, जिसमे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

मनीष वर्मा
स्थानिय निवासी

तार टूटने की आवाज सुनते ही दुकान से बाहर की तरफ निकले तो देखा कि तार का एक हिस्सा टूट का जमीन में गिरा है जिसके बाद सभी आस पास के वहां पर आने को मना किया गया। तथा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी।

वसीम
दुकान संचालक

पास में पेट्रोल पम्प के पास होने के चलते भीड़ रहती है लेकिन आज नन्दाष्टमी होने के चलते अवकाश था जिससे उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था

नवीन सिंह
स्थानीय निवासी

हमारे घरो के ऊपर से हाई टेंशन की तार लागतार लगी हुवी है जिसमे कई बार विभाग को बता दिया गया है लेकिन आज तक तारों को हटाया नही गया है। जिसमे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

नीरज जलाल
स्थानीय निवासी

Advertisement