(साल के पहले दिन हुए एक ही जगह पर दो एक्सीडेंट)
Advertisement
गरमपानी– बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास रात के समय अल्मोड़ा से भवाली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार दो वाहनों से टकराई और श्रतिगस्त हो गई।
हादसे में कर सवार दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया हादसे में रोहित आर्या निवासी भौनियाधार और संजय नेगी निवासी भीमताल दोनों घायलों कों नीजी वाहन से उपचार के लिए समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया। जहाँ दोनो घायलों का उपचार किया जा रहा है।
Advertisement
