अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय से लगी ग्रामसभा उडियारी में गैस वितरण वाहन पहुंचा तथा अपनी ग्रामसभा में ही ग्रामीणों को गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सका जिससे ग्रामवासियों की वर्षों से चली आ रही समस्या को समाधान हुआ तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व ग्रामसभा उडियारी के ग्रामीण पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में पहुंचे थे तथा उनकी ग्रामसभा उडियारी में गैस वितरण वाहन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी।

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा था कि घरेलू गैस सिलेंडर भरवाने के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर की दौड़ लगानी पड़ती है जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है साथ ही समय की भी बर्बादी होती है।इस पर पूर्व दर्जा मंत्री के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुमाऊं मण्डल विकास निगम के अधिकारियों से वार्ता की गयी और अविलंब रोस्टर के आधार पर ग्रामसभा उडियारी में गैस वितरण वाहन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में वार्ता की।

और ग्रामसभा उडियारी में गैस वितरण वाहन पहुंचा जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।गैस वितरण वाहन के उडियारी ग्राम सभा पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने श्री कर्नाटक का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया समस्त ग्राम वासियों का इस कार्य के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं ।

इस अवसर पर इंडेन गैस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त जितेन्द्र काण्डपाल,विनीत कांडपाल,प्रवीण पंत,रेखा पंत,विमला पंत,बबीता पंत,गोकुल पंत,दिनेश पंत,सुनील पंत,विनोद पंत,मीना आर्या,नवीन आर्या,बनती आर्या,भानु आर्या,लोकेश आर्या,अमित आर्या,सत्यम,भास्कर,योगेश,मनोज,पुष्पा देवी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement