
( सामंत के गीत को मिली सेना से वाहवाही, आप भी दिजिये, सामंत को बधाई)
उत्तराखंड के लोक कलाकार वी के सामंत ने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, “काश्मीर बाडर”गीत का लोकार्पण आर्मी के सौजन्य से किया गया।15सितम्बर 2025 को बरेली कैंट में आयोजित कार्यक्रम का दिन इतिहास में दर्ज हो गया।
https://youtu.be/Mm99pu8tEXc?si=yfU2hhVGmRjxZv2f
आर्मी की भव्य एवं सार्थक पहल “हिल से दिल तक – कुमाऊं कार रैली 2025” के मंच से उत्तराखंड के गौरव, सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री बी.के. सामंत जी का बहुप्रतीक्षित गीत “कश्मीर बॉर्डर” लॉन्च किया गया।यह केवल एक गीत का विमोचन नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, सीमाओं पर डटे वीर सैनिकों की वीरता और उत्तराखंड की आत्मा का गौरवपूर्ण उत्सव रहा।इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित करने वाले – मुख्य अतिथि : लेफ्टिनेंट जनरल डी. जी. मिश्रा, एवीएसएम, जीओसी उत्तर भारत एरिया,गेस्ट ऑफ ऑनर : ब्रिगेडियर विनोद सिंह रौतेला, ब्रिग क्यू उत्तर भारत एरिया, विशिष्ट अतिथि : ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, कमांडर 119 इन्फैंट्री ब्रिगेड
अतिथि : कर्नल रोहित जी एवं कर्नल भूपेश जी, इन्फ्लुएंसर्स : विक्रम अधिकारी, दीपा मटेला सहित अनेक विशिष्ट हस्तियाँ
साथ ही अनेक वीर आर्मी अधिकारी एवं जवान की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बी.के. सामंत को इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर उत्तराखंड रिकनेक्ट टीम की ओर से हार्दिक बधाई दी गयी
इस मौके परब्रिगेडियर विनोद सिंह रौतेला जी विशेष आभार व्यक्त किया गया,जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह गीत साकार रूप ले पाया।
वी के सामंत के इस गीत ने उत्तराखंड का संगीत, सेना का पराक्रम और संस्कृति की महक मिलकर एक नया इतिहास रच दिया है।



