पुलिस टीम के साथ सड़क किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम को व्यापारियों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।बाद में टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो व्यापारी पीछे हट गए और खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

Advertisement

अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए टीम के दन्या पहुंचने की सूचना से व्यापारियों में खलबली मच गई। टीम के आगे व्यापारियों की एक नहीं चली। टीम ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण कर बनाए टिन सेटों को हटवा दिया। इसके अलावा सड़क किनारे बने खोखे-खोमचों को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया। वहीं व्यापारियों ने एनएच के अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है।

समय दिए ही दुकानों को हटाया जाना गलत व्यापारी किशन मलारा ने कहा कि लोगों के दबाव में कुछ दुकानों पर ही तोड़फोड़ की गई। व्यापारी हरीश जोशी ने कहा कि बगैर कुछ समय दिए ही उनके खोखे-खोमचों को हटाया जाना गलत है।

टीम में एनएच के एई किशन बिष्ट, गजेंद्र सिंह, कानूनगो सृष्टि बहुगुणा, चंदन राठौर, आनंद राम, दन्या थाना इंचार्ज बलबीर सिंह, सुशीला राणा, देवेंद्र चावला आदि शामिल रहे। वहीं तहसीलदार बरखा जलाल ने कहा कि एनएच अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रहा है। टीम को पुलिस और राजस्व विभाग सहयोग कर रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement