( कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी गयी)

Advertisement

नंदा देवी मंदिर में गोलू संदेश यात्रा को लेकर के अपनी धरोहर संस्था के सदस्यों द्वारा आगामी 19 तारीख को अल्मोड़ा में प्रवेश करने वाली गोलजू संदेश यात्रा की तैयारी के मद्दे नजर परिचर्चा की गई और तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य किया गया ।

5 नवंबर से गोलू संदेश यात्रा 24 नवंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में एक धार्मिक यात्रा के रूप में निकाली जा रही है और 19 नवंबर के दिन यह यात्रा चितई गोलू मंदिर से होते हुए अल्मोड़ा में प्रवेश करेगी जहां पर अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा ।

इस यात्रा को गोलनाकरड़िया,धारानौला राजपुरा ,और दुगालखोला में महिलाओं और आमजन के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।वहीं इस यात्रा का सबसे मुख्य पड़ाव सिद्धनौला मंदिर से होने वाली शोभायात्रा होगी जो अल्मोड़ा बाजार होते भैरव मंदिर तक चलेगी जहां पर देव डंगरियों द्वारा देव अवतरण होगा अवतरण”होकर के भक्तों को आशीर्वाद दिया जाएगा ।।

अपनी धरोहर संस्था ने अल्मोड़ा नगर के सभी सम्मानित जनता को 19 नवंबर के दिन इस यात्रा को भव्य दिव्य बनाने में अधिक से अधिक सहयोग देने और अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुष्प वर्षा द्वारा और कलश यात्रा द्वारा इस गोलू संदेश यात्रा का स्वागत करने की अपील की है ।

इस यात्रा में संयोजक के रूप में हरीश कनवाल संरक्षक के रूप में शंकर दत्त पांडे, अरविंद जोशी,मनोज सनवाल,राधा तिवारी (महिला संयोजक) को नियुक्त किया गया साथ ही आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement