(गोल्डन चिकित्सा कार्ड पर लाभ न मिलने पर आक्रोश जताया)

Advertisement

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन उत्तराखंड जनपद शाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष हेम चन्द जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन जनपद सचिव चन्द्रमणी भट्ट ने किया। उपस्थित सदस्यों द्वारा गोल्डन कार्ड की विसंगतियों तथा जिन पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा गोल्डन कार्ड को स्वीकार नहीं किया गया है उनकी चिकित्सा के सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया ।

वर्तमान में उतराखण्ड शासन द्वारा 2006 से लागू पेंशनर्स के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था को समाप्त कर 2021 जनवरी से गोल्डन कार्ड की व्यवस्था लागू कर दी गई थी। यह योजना बिना किसी तैयारी के पेंशनर्स से उनके पैशन से बिना पेंशनर्स की अनुमति के कटौती कर दी गई जिसका लाभ पहाड़ी जनपदों के ग्रामीण पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स को प्राप्त नही हो रहा था इस सम्बन्ध में पेंशनर्स द्वारा बिरोध किया गया तथा माननीय उच्च न्यायालय में बाद दायर कर न्याय की अपील की गई ।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेंशनर्स की कटौती को अबैध माना। उत्तराखण्ड सरका द्वारा बैकल्पिक व्यवस्था हेतु विकल्प पत्र भरवाये गये और गोल्डन कार्ड को स्वीकार न करने वाले पेंशनर्स के लिए 2006 से पूर्व व्यवस्था लागू करने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की गई परन्तु आज तक व्यवस्था लागू नहीं की गई। बैठक में पैशनर्स दद्वारा शीघ चिकित्सा पूर्तिपूर्ति शासनादेश जारी करने की माँग की गई है।

तथा केन्द्र सरकार के समान जिन पेंशनर्स द्वारा गोल्डनकार्ड स्वीकार नही कये गये है उन्हें 1000 प्रति माह चिकित्सा भता देने गोल्डन कार्ड धारक पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनस को ओ पी डी केशलैश सुविधा प्रदान करने एवं पेंशनर्स से सेवा रत कर्मचारियों से आधी धनराशि काटने का शासनादेश जारी करने की मॉग की गई है। बैठक में यह भी माँग की गई कि पेंशनर्स की पैशन 65 वर्ष, 70, वर्ष 75 वर्ष, 80 वर्ष के अन्तराल में संशोधित की जाय ।

वर्तमान में यह संशोधन 80 वर्ष से 100 वर्ष का मानक निर्धारित किया गया है जिसका लाभ अधिकाँश पैशनर्स को नहीं मिल पाता है बैठक में गोकुल सिंह रावत जे सी दुर्गापाल एम सी काण्डपाल पी एस बोरा विपिन चन्द्र जोशी लक्ष्मण सिंह ऐठानी भगीरथ पाण्डे आनन्द सिंह बगडवाल गिरीश मल्होत्रा आर स पाण्डे गजेन्द्र सिंह नेगी भीम सिंह बगडवाल केपी जोशी आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement