सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल करने जा रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार प्रदान की जाएगी। योजना के पहले चरण की शुरुआत देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से होगी।
योजना के तहत बाकी 50 फीसदी राशि का ऋण दिया जाएगा ताकि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। महिला सारथी योजना के अंतर्गत, इन महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस मुफ्त में दिया जाएगा। परिवहन विभाग इस जिम्मेदारी को निभाएगा, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपने क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि महिला सारथी योजना के पहले चरण में 200 महिलाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए तीन बैठकें की जा चुकी हैं, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है। जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इस योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई थी।