केंद्र सरकार ने रक्षा बंधन और ओनम के मौके पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की है. साथ ही, सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर देने का फैसला किया है.मोदी सरकार के इस कदम को 33 करोड़ घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार के इस कदम के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ की है. ट्विटर पर अपने ट्विट में सीएम ने लिखा है कि उत्तराखंड के लोगों की ओर से, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे 33 करोड़ लोगों को राहत मिलेगी.

पीएम नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम घटाने पर फैसला हुआ. इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये सस्ते में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2022-23 में 7680 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वहीं सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी देने का फैसला किया है. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी.

मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये कम देने होंगे. हालांकि इन लोगों को पहले से हर सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस कटौती के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा. बता दें कि अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं।

Advertisement