( बयासी बर्ष की आयु में ली अंतिम सांस)
साह चौधरी समाज अलमोडा़ के संस्थापक सदस्य, सरस्वती शिशु मंदिर अलमोडा़ के पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद लाल साह का आज तड़के निधन हो गया है।

Advertisement

बयासी बर्ष की आयु पार कर अपने निवास स्थान में अंतिम सांस ली स्थानीय विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। गोविंद लाल साह जनसंघ पार्टी व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे। सरस्वती शिशु मंदिर अलमोडा़ से सेवा निवृत्त होने के बाद उन्होंने अंबिका प्रिंटिंग प्रेस के नाम से कारोबार चलाया।

गोविंद लाल साह के निधन से साह चौधरी समाज, सरस्वती शिशु मंदिर अलमोडा़ परिवार, व्यापार संघ उनके पुरातन विद्यार्थी समुदाय ने शोक व्यक्त किया है। नगर पालिका परिषद अलमोडा़ के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर कहा गोविंद लाल साह एक मृदुभाषी व्यक्तित्व के थे, उनका निधन शिक्षक परिवार व अलमोडा़ के लिए अपूरणीय क्षति है।

Advertisement
Ad