सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान , अल्मोड़ा में आयोजित नेबुला 2024 का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडे जी ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई । कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के प्राचार्य, डॉ. सी.पी. भैसोड़ा जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

अपने संबोधन में श्री आलोक कुमार पांडे जी ने छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में निरंतर भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से मानसिक तनाव कम करने और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने में मदद मिलती है। उनका यह संदेश छात्रों में जोश और उमंग का संचार कर गया

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

छात्रों ने नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद दिल्ली से आए बैंड ‘आरंभ’ ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। उनकी संगीत प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति, छात्रों, और सभी सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। नेबुला 2024 का यह आयोजन न केवल एक मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में दर्ज हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement