आज राजकीय महाविद्यालय गुरुणाबांज,अल्मोड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ दिवस का आयोजन ऑनलाइन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर रामअवतार सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

Advertisement

कार्यक्रम प्रभारी जसवीर सिंह ने स्वयंसेवियों को 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस , उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया और कहा कि ‘राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ‘मै नहीं परंतु आप’ हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सीखाता है, हमें समाज व अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए।

रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए भारत में रक्तदान की स्थिति, रक्तदान को लेकर लोगो मे विभिन्न भ्रांतियां, आदि के विषय में बताया तथा इस संबंध में लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए भी कहा गया । इस संबंध में प्राचार्य जी ने रक्तदान करने संबंधी बातों को स्वयंसेवियों के मध्य रखा। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह, प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह, प्राध्यापिका डॉक्टर दीपाली कनवाल, स्वयंसेवी ममता मेहता, किरन मलारा ,नारायण सिंह ,उमा जोशी, किरण आर्य आदि उपस्थित रहे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad