उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो लंबे समय से भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे थे। गढ़वाल राइफल्स जल्द ही गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। यह रैली कोटद्वार के GBS कैंप में होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी अपने लॉगिन अकाउंट के माध्यम से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अधिसूचना व एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी समस्या पर उम्मीदवार ARO लैंसडाउन से या हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 3 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना जरूरी है।
इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य:
शैक्षिक प्रमाणपत्र
8वीं पास अभ्यर्थियों के लिए DEO द्वारा सत्यापित मार्कशीट व TC
अधिवास/नैटिविटी/स्थायी निवास प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
धर्म प्रमाणपत्र
पुलिस एवं स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र
अविवाहित प्रमाणपत्र
संबंध प्रमाणपत्र
NCC प्रमाणपत्र
खेल प्रमाणपत्र
पैन कार्ड व आधार कार्ड
महत्वपूर्ण: बिना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और मूल दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।




















