(प्रख्यात राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर शेखर जोशी, प्रयास की सराहना की)
अल्मोड़ा-पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में प्रख्यात राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना परिसर के दृश्य कला संकाय के संकायाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर शेखर जोशी और विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रीति पंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर शेखर जोशी ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार वे परिश्रम कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बच्चों से अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने को कहा एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त करने की संभावना बतायी।विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रीति पंत ने विद्यार्थियों से सदैव लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।प्रोफेसर शेखर जोशी द्वारा अपनी जीवन यात्रा,जीवन संघर्ष एवं रोचक जीवन संघर्षों को साझा करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।
विशुद्ध कलाकार की भांति ही उन्होंने जीवन की सूक्ष्मतम अनुभूतियों का सहज वर्णन किया।उन्होंने जीवन में कला के स्थान तथा महत्व को रेखांकित किया। तथा छात्रों की भविष्य योजनाओं में कला विषय की भूमिका को भी समझाया।विभिन्न प्रख्यात महिला कलाकारों यथा फिदा कार्लो,अमृता शेरगिल के जीवन प्रसंगों के माध्यम से ही छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया।
प्रोफेसर जोशी द्वारा विद्यालय में हाई स्कूल एवं इंटर में 2025 में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को अपने ट्रस्ट के माध्यम से पुरस्कृत करने के लिए घोषणा भी की गईउन्होंने प्रोफेसर शेखर जोशी का विद्यार्थियों को दिए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पंत द्वारा छात्राओं को प्रोफेसर जोशी द्वारा दी गई सीखों को अपने व्यवहार में लागू करने के लिए कहा।
इस अवसार पर एस एम सी अध्यक्ष विनोद चंद्र तिवारी,पी टी ए अध्यक्ष आशीष बिष्ट, शिक्षिकाएं श्रीमती शिप्रा बिष्ट, तनुप्रिया खुल्वे,भगवती गोस्वामी, ममता भट्ट,अनीता रावल,शैलजा नयाल,किरन पाटनी,भावना बिष्ट, मोनिका,कविता कार्की,रेखा मेहता, जानकी राणा एवं छात्राएं उपस्थित रही।


