बेतालघाट– बेतालघाट बाजार के समीपवर्ती गाँव घोडिया हल्सौ में आज सुबह एक महिला अपने अन्य महिला साथियोँ के साथ गाँव के ऊपर जंगल मे जानवरों के लिए घास लेने गयी हुवी थी जिसमे घास काटने के दौरान महिला खष्टी देवी पर घात लागये बैठे एक गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिसमे महिला द्वारा चीख पुकार करने पर उनके साथ आई अन्य महिलाओ द्वारा पत्थरो से मार कर गुलदार को महिला दूर भगा दिया गया।

वही गुकदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद अन्य महिला साथियों द्वारा खष्टी देवी को घायल अवस्था ने गाँव तक पहुँचाया गया जिसके बाद महिला को गाँव के लोगो द्वारा समुदियाक स्वस्थ केन्द्र बेतालघाट लाया गया, जिमसे महिला के मुंह मे गुलदार द्वारा नाखून लगाने से महिला का उपचार किया गया।

बताते चले पिछले 1 वर्ष में कई बार गुलदार द्वारा लोगो पर हमला किया जा चुका है, जिसमे गाँव के समीप एक महिला पर गुलदार जानवर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था तथा वही गुकदार द्वारा लगातार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। जिसमे लोगो द्वारा लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे है।

Advertisement