अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर गरमपानी फ्रॉग पॉइंट के पास आज सुबह से पहाड़ी से लगातार मलवा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते हुई इस भूस्खलन घटना ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से फिलहाल यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Advertisement

स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीनों की मदद से मलवा हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बारिश के चलते काम में दिक्कतें आ रही हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad