( चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद, घर भेजा,चालक हायर सैंटर रैफर)

Advertisement

गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार की शाम 7 बजे के पास हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रही टैक्सी कार के पाडली के पास पहुंचते ही असंतुलित होकर सड़क के बीच-बीच पलटने से कार में सवार 5 यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों और यात्रियों की मदद से घायलों को कार से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी लाया गया। हादसे में पुष्पा देवी उम्र 37 पत्नी सुरेश सिंह और उनकी पुत्री गुंजन उम्र 10 दोनों निवासी पोखरी थुपनिया बागेश्वर और वाहन चालक संजय कुमार उम्र 19 पुत्र हरीश राम निवासी दो नदिया गांव बागेश्वर घायल हो गए।

जबकि पूरन सिंह उम्र 43 पुत्र शेर सिंह निवासी लटवाल गाँव सुरेश सिंह उम्र 42 पुत्र प्रताप सिंह निवासी पोखरी पोस्ट थुपनिया निवासी बागेश्वर मामूली चोटे आई। जिसमें डॉ ने प्राथमिक उपचार के चार लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि चालक संजय कुमार को को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही एसआई धमेंद्र कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर सड़क में पलटी कार को किनारे लगाकर जाम खुलवाया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement