,( नकली शराब बनाने वालों का पर्दाफाश, पुलिस कप्तान मीना ने 2500/ रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा के साथ भंडाफोडने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड, नकली/ जहरीली शराब का जाल हुआ बेनकाब02 तस्करों से भारी मात्रा में उत्तराखण्ड आबकारी की फर्जी चिट/स्टीकर, सहित नकली/जहरीली शराब व उपकरण बरामद)

Advertisement

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व मे हल्द्वानी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है, जिसमें नकली शराब, आबकारी के फर्जी स्टीकर सहित बहुत कुछ सामान मिला है। नकली शराब बनाने वालों का पर्दाफाश, पुलिस कप्तान मीना ने 2500/ रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा के साथ भंडाफोडने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड, नकली/ जहरीली शराब का जाल हुआ बेनकाब02 तस्करों से भारी मात्रा में उत्तराखण्ड आबकारी की फर्जी चिट/स्टीकर, सहित नकली/जहरीली शराब व उपकरण बरामद किये गये है।

मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के विजन को साकार करने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में मादक पदार्थाे की तस्करी/अवैध नशा को रोकने हेतु सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारी को तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्वमें पुलिस टीम द्वारा नकली शराब का धन्धा करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।

दिनांक- 20.04.2025 को कोतवाली हल्द्वानी/ एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामपुर रोड बजवाल ट्रेडर्स के बगल में हल्द्वानी से 02 व्यक्तियों के कब्जे से 40 लीटर नकली शराब , 20 ली0 स्प्रिट सहित अन्य उपकरण व सामग्री के साथ एक स्कूटी भी बरामद* की है। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी पर एफआईआर न0 118/2025 धारा 60(1)(2)/72 आबकारी अधिनियम व 271/336/338/340 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी-*(1)-सचिन जायसवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र अजय प्रकाश निवासी- लाल फाटक बदायू रोड थाना कैन्ट जि0 बरेली

(2) सोनू कश्यप उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व झब्बूलाल निवासी- पुराना शहर सतीपुर थाना बरादरी जिला बरेली उ0प्र0 *बरामदगी-* 40 लीटर स्प्रिट व कैमिकल निर्मित नकली शराब , 20 ली0 शुद्व स्प्रिट, 10 ली0 पानी, 20 अदद पव्वे भरे हुए, गुलाब मार्का नकली, 01 एल्कोमीटर, 02 पेचकश नोकदार, 02े सूजे नोकदार, उत्तराखण्ड आबकारी के फर्जी ढक्कन, स्टीकर/चिट 01 रोल, 04 चिमटी, 247 ढक्कन मैकडवल मार्का प्लास्टिक, 1746 ढक्कन बाजपुर डिस्टीलरी मार्का मय रिब्स, 02फनल कीप, 01 छलनी, 01 बन्डल प्लास्टिक सुतली, 01 नीली बाल्टी, 01 नीला ड्रम मय ढक्कन, 01 प्लास्टिक मग, 41 खाली पव्वे मैकडवल मार्का, 07 खाली पव्वे गुलाब मार्का, 02 बोतल कलर कैमिकल, 01 भगोना एल्युमीनियम, 01 चाकू एवं तस्करी में प्रयुक्त 01 वाहन स्कूटी यूपी25सीजेड-2688 *एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया है।**

गिरफ्तारी टीम-* 1- श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी

2- व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी

3- उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी

4- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव कोतवाली हल्द्वानी

5- कानि0 चन्दन नेगी एसओजी

6- कानि0 सीपी संतोष बिष्ट एसओजी

7- कानि0 राजेश बिष्ट एसओजी

8- कानि0 अरविन्द बिष्ट एसओजी

9- कानि0 युगल किशोर मिश्रा कोतवाली हल्द्वानी

10- कानि0 मौ0 अजहर कोतावली हल्द्वानी

Advertisement
Ad Ad Ad