हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनाए गए प्रसार भारती के आकाशवाणी के 10 किलो वाट के एफ एम रिले केंद्र को वर्चुअल माध्यम से देश को समर्पित किया। हल्द्वानी के तहसील परिसर में स्थापित 10किलोवाट के एफ एम ट्रांसमीटर से लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुन पाएंगे। नैनीताल में 100वॉट के एफएम ट्रांसमीटर को एक किलोवाट का बनाया जा रहा है जिसका भी आज प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया।

Advertisement

समारोह में कोषाधिकारी डीएस नेगी, तकनीकी प्रमुख एसएस मेहरा, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी अल्मोड़ा रमेश चन्द्रा, गीतेश त्रिपाठी, जय श्री पाण्डे, महेश प्रसाद, सीपी जोशी, एके डोले, एनएस रावत, केके सिंह, जेपी चमोली उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad