( हल्द्वानी में खुशी की लहर)

Advertisement

17 ,18 दिसंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गयी जिसके प्रायोजक नेशनल कराटे चैंपियनशिप जिसको नेशनल कराटे फेडरेशन थे, उक्त प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मास ओयामा कराटे एकेडमी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए।

जिसमें दिशा रावत गोल्ड मेडल , कनक मरटोलिया गोल्ड मेडल , समृद्धि जोशी गोल्ड मेडल, दक्ष अग्रवाल सिल्वर मेडल ,रिद्धिमा नरवाल गोल्ड मेडल , रोशिता भट्ट सिल्वर मेडल ,अंजलि जंगपंगी सिल्वर मेडल , कनक जोशी ब्राउंज़ मेडल , अनुकृति कांडपाल ब्राउंज़ मेडल ,पार्थ अग्रवाल गोल्ड मेडल ,नयांश खंडेलवाल ब्राउंज़ मेडल ,ने मेडल अपने नाम किये । बच्चों की इस सफलता को देखते हुए हल्द्वानी शहर में उत्साह का माहौल है उनके कोच मुकेश पाल और बच्चों के माता-पिता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Ad