( देर रात तक चल रही है मंदिरों भक्तजनों के दर्शन की भीड़)
Advertisement
अल्मोड़ा शहर में आज सुबह से हनुमान प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है, तथा देर रात तक मंदिरों में भक्तजनों की दर्शन हेतु कतारें लगी रहीं समूचा शहर हनुमंत भक्ति में रहा ।
स्थानीय संकटमोचन मंदिर नंदा देवी, श्री रघुनाथ मंदिर, सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर , बद्रीनाथ मंदिर सहित अनेक मंदिर में पूजा-अर्चना करते भक्त दिखायी दिये।
वहीं कारखाना बाजार, अलमोडा़ में पूर्व वर्षों की भांति रविन्द्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, दीप जोशी व अनेक भक्त परिवार ने इस मौके पर प्रशाद वितरण किया।
Advertisement


