( पहले २४ जनवरी को तय था)

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत‌‌ ने बयान जारी कर बताया, मैंने अपना निश्चय घोषित किया था कि रुड़की में डीजीएम ऑफिस अर्थात SE विद्युत वितरण के कार्यालय पर हम 1 बजे से अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ, जिस अघोषित बिजली कटौती का शिकार पिछले 15 दिनों से हरिद्वार का सारा ग्रामीण अंचल हो रहा है, अपना विरोध प्रकट करेंगे।

कुछ अपरिहार्य कारणों से अब मुझे यह धरना कल के बजाय दिनांक 25 जनवरी को 12:30 के लिए समय बदलना पड़ रहा है, तो अब अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ रुड़की में डीजीएम ऑफिस पर हमारा #धरना 25 तारीख को 12:30 बजे होगा। आप सबसे आग्रह है कि आप इस सरकार को, इस #अघोषित_बिजली_कटौती और इस तरीके के जन विरोधी कदमों को रोकने के लिए आप हमारा साथ दे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement