( जिलाधिकारी विनीत तोमर ने शीध्र निस्तारण का आश्वासन दिया)

Advertisement

राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से बहु सूत्रीय मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दियाहवालबाग ब्लॉक के खूंट गांव के इंटर कॉलेज में भौतिकी विषय का प्रवक्ता नहीं होने पर जल्दी से जल्दी प्रवक्ता नियुक्त करने की मांग उठाई, कोसी नदी पर बनने वाला पुल जो की सैनार गांव को खूंट धामस चाण से जोड़ता है

जल्दी से जल्दी उस पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग उठाई साथ में कई अन्य विषयों पर मांगे रखी जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन विषयों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी और बच्चों के शिक्षा के अधिकार को प्रमुखता से देखते हुए जिला प्रशासन इसे संजीविता से और संजीदगी के साथ अपने एजेंडे में रखेंगे।

इस ज्ञापन के माध्यम से आसपास के दर्जनों गांव की समस्याओं और दर्जन गांवों के बच्चों की समस्याओं को रखा गया दिन में मुख्य रूप सेग्राम चाण धामस रोन सैनार नौगांव धारी लटवाल गांव टानी जोलशावाद नौला इत्यादि गांव की समस्या सम्मिलित है।ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर गोविंद लाल बाल्टियाल राष्ट्रीय नीति के पदाधिकारी मनोज पांडे कमलेश भट्ट राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी मौजूद रहें।।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement