( दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाइयां दी गयी)
Advertisement
आयुष्मान आरोग्य मंदिर,रातीघाट के अंतर्गत ग्राम बारगल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया ।जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, एक्स रे ,टी बी इत्यादि की जांच निःशुल्क की गई एवं दवाईया वितरित की गई ।कैम्प के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों एवं आशा बहन पिंकी बर्गली जी का विशेष योगदान रहा इस स्वास्थ्य शिविर में 34 लोगों की जांच हुई हैं और 26लोगों को दवा दी गई।

Advertisement


