( नवांगतुक जिलाधिकारी अलमोडा़ ने मिडिया के साथ वार्ता की।)

Advertisement

नवांगतुक जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह आज मिडिया से मिले। जिला सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर अलमोडा़ में आहूत मिडिया वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा, जनपद में आम नागरिक को जनपद के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद, और पेयजल आपूर्ति करना जिलाधिकारी अलमोडा़ के रूप में मेरी प्राथमिकता होगी। प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के विकास को लेकर अल्मोड़ा जनपद में जो अपेक्षाएं हैं उन्हें पूरा किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम में भी जिला प्रशासन गंभीरता के साथ धरातल पर काम कर रहा है, जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है, चौखुटिया में रोस्टर के रूप में चिकित्सकों की व्यवस्था की गयी।

जनपद में दो डिजिटल एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध करायी जा रही है, अनावश्यक रैफर रोकने के लिए कमेटी गठित की जा चुकी है, जिसकी बैठक नियमित की जायेगी। चिकित्सकों द्वारा बाजार से दवाई लिखने पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है, अल्मोड़ा के स्टेडियम में विद्युतीकरण एक अनूठी पहल है।शहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर है।शहर में पार्किंग स्थल बन कर तैयार है, शीध्र ही उन्हें चालू कराया जायेगा। बंदर समस्या पर नगर निगम प्रयासरत हैं शीध्र टैंडर कार्यवाही पूरी हो जायेगी।पटाल बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए भी धरातल पर रोड मैप तैयार किया जा रहा है।

प्रैस वार्ता में पत्रकारों के हितों के प्रैस कल्याण परिषद, व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह ने कहा कि मिडिया के साथ भविष्य में भी नियमित बैठक कर जनपद की समस्यायों पर विचार विमर्श किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिकायत पोट्रल पर दर्ज शिकायत की भी समीक्षा की जा रही है प्रयास है शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण हो।

तहसील स्तर पर नामांकन मामलों का त्वरित निस्तारण हो इस भी निगरानी की जा रही है।बैठक में प्राप्त सुझावों पर गंभीरता दिखाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम श्री शरण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सतपाल सिंह, सहायक सूचना अधिकारी सुंदर कुमार सिंह जनपद के दर्जनों पत्रकार व मिडिया कर्मियों ने भाग लिया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad