गरमपानी– रामगढ़ ब्लाक के हली गांव में तितोली गांव को जाने वाली सड़क का मलवा तेज बारिश से नाले में जमा होने से रविवार शाम के समय हुई बारिश के ग्रामीणों के घरों मवेशियों और बागवानी और खेतों में मलवा जमा होने से गांव में कफी नुक्सान पहुंचा हैं।

Advertisement

तेज बारिश के साथ घरों में तेजी से मलवा आता देख लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहो पर पहुंचें। गांव में बारिश के चलते सड़क से आये मलवे की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी मोहम्मद शकील मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

उन्होंने बताया प्रेम सिंह् की गौशाला को नुक्सान पहुंचा हैं । गोधन सिंह, की गाय मलवे में दब गयी। लाल सिंह की गौशाला को नुक्सान और इंद्र सिंह,हेंमत सिंह, पान सिंह और सोबन सिंह के फल गोदामो को मलवे से नुक्सान पहुंचा है।

वही भा ज पा मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट ने कहा कि कई विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से आपदा जैसे हालात हो चुके है, अगर इन पर कायवाही नही होती है तो 1 दिन बाद भूख हड़ताल किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement