देहरादून– अगले तीन दिन प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है, एक ,दो और तीन मार्च को को प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।1 मार्च की शाम से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की एक्टिविटी रहने जा रही है। विशेष तौर पर चमोली ,पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Advertisement

मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में इस दौरान भारी बारिश और बारिश बर्फबारी की भी संभावना जताई है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कल रात रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, और अधिकतर जगहों थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ बिजली चमकने की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि 2 मार्च से यह एक्टिविटी और बढ़ने जा रही है, और पूरे प्रदेश में हल्की से माध्यम वर्षा के आसार हैं इसके अलावा मैदानी और पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement