देहरादून-:मौसम विभाग ने सोमवार को सुबह 6:00 से लेकिन 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पौड़ी,अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है साथ ही गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कही बिजली गिरने से जानमाल की हानि हो सकती है तथा झोकेदार हवाओं से कच्चे और असुरक्षित मकान को भी नुकसान पहुंच सकता है इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।
रविवार को देहरादून समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्री-मानसून बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना हुआ है, हालांकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर बना हुआ है। सोमवार को और अधिक बारिश का अनुमान है, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कई स्थानों पर भारी और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा, चंपावत, देहरादून में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पौडी, टिहरी और उधम सिंह नगर जिलों और हरिद्वार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आज बारिश की संभावना बन रही है मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना के संबंध में एक पीली चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। सोमवार को पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा, चंपावत, देहरादून, पौडी और टेहरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई।
रविवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 34.8 डिग्री सेल्सियस और 26.5 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और 28.2 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 23.8 डिग्री सेल्सियस और 16.4 डिग्री सेल्सियस और 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। सेल्सियस तथा नई टेहरी में 19.3 डिग्री सेल्सियस। मुक्तेश्वर में 15 मिलीमीटर, हलद्वानी में आठ मिलीमीटर, अल्मोडा में 6.5 मिलीमीटर, देहरादून में 5.3 मिलीमीटर, पिथौरागढ़ में 4.1 मिलीमीटर और मसूरी में 2.2 मिलीमीटर के साथ विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।