हल्द्वानी– हल्द्वानी में हुई मूसलाधार बरसात ने जहां आम जीवन अस्त व्यस्त किया है तो वहीं एक साथ हुई भयंकर बारिश की वजह से नदी नाले उत्थान पर हैं शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है हालात पूरी तरह प्रभावित हुए हैं उधर जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ बचाव राहत कार्य में जुट गया है कलसिया नाले में आये उफान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज काठगोदाम में लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है। उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर मौजूद है। अद्यतन जानकारी के अनुसार एक दो मकान ढहने की जानकारी मिली है एसडीएम मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों के बीच में घरों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों मैं पहुंचा रहे हैं इसी प्रकार नगर निगम की टीमें अलग-अलग स्थानों पर नेहरो के ओवरफ्लो पर काम कर रही हैं।
उप जिला अधिकारी मनीष कुमार लोगों को शिफ्ट करते हुए
हल्द्वानी- 3 घंटे से लगातार हो रही बरसात ने मचाया कहर
कलसिया नाले में भारी पानी आने से आसपास कॉलोनियों को हुआ बड़ा खतरा
जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार
बद्रीपुर और नई बस्ती में फंसे डेढ़ सौ लोगों को किया रेस्क्यू
काठगोदाम इंटर कॉलेज में की सभी के रहने की व्यवस्था भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं करने में जुटे एसडीएम मनीष कुमार
डरे सहमे लोगों से बात कर उनको दिया हर संभव मदद का भरोसा।