फायर रेस्क्यू टीम/SDRF/NDRF की संयुक्त टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में सवार घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल

Advertisement

बागेश्वर। फायर स्टेशन कपकोट को सूचना मिली कि कपकोट क्षेत्र के रीठाबगड़ से आगे एक ऑल्टो कार रोड़ से नीचे नदी में गिर गयी हैं जिसमे कुछ लोगो की फंसे होने की खबर है, जिन्हें सहायता की सख़्त जरूरत हैं।

प्राप्त सूचना पर तत्काल फायर रेस्क्यू टीम घटनास्थल को रवाना हुई और घटनास्थल पर जाके देखा तो रीठाबगड़ से आगे मछिताल नामक स्थान में एक आल्टो कार (UK-02TA) रोड़ से 200 मीटर नीचे खाई में सरयू नदी के किनारे गिरी थी जिसमें एक व्यक्ति (चालक) कुन्दन राम पुत्र भागराम निवासी-बासे, कार के अंदर फसा था, जिसे फायर टीम कपकोट, स्थानीय पुलिस, NDRF/SDRF द्वारा रेस्क्यू कर स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला और मल्टीपर्पज रोप और हार्डबोर्ड स्ट्रेचर व लॉग सीलिंग की मदद से सुरक्षित रोड में लाकर 108 की मदद से इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया। स्थानीय लोगों/घायल व्यक्ति के परिजनों ने पूरी टीम के कार्य की सराहना करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया गया।

फायर टीम का विवरण में

lfm. श्री दिनेश चंद्र पाठक

fm.चन्द्रशेखर

fm. हयात सिंह

dvr. धन सिंह रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement