नैनीताल रोड क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 10 की छात्रा है और शनिवार शाम रोजाना की तरह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान इलाके का युवक सुहेल अपने एक साथी के साथ स्कूटी पर आया और छात्रा को जबरन साथ ले गया। बाद में आरोपी उसे नैनीताल रोड के पास छोड़कर फरार हो गया।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने और दबंगई दिखाते हुए छात्रा का अपहरण कर लिया। वहीं, छात्रा ने परिवार को बताया कि युवक ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपी सुहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


