( आपातकाल बैठक आयोजित कर विरोध जताया,)

उत्तराखंड उच्च न्यायालय की ऋषिकेश बैंच स्थापित करने के विरोध में उत्तराखंड की सबसे पुरानी बार एसोसिएशन अलमोडा़ बार एसोसिएशन विरोध में आ गयी है।

अध्यक्ष महेश परिहार की अध्यक्षता में आपातकाल बैठक आयोजित हुई जिसमें कहा गया कि ऋषिकेश में बैंच स्थापित करना पहाड़ के दुरस्थ इलाकों के लोगों के साथ कुठाराघात है, यदि पहल करनी है तो गैरसेण में की जाय, जिससे राज्य स्थापना के सपने सार्थक होगें।यह कार्यवाही एक साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जब गोला पार, एच एम टी, रामनगर ,हवालबाग अलमोडा़ को चयनित करने की कार्यवाही चल‌ रही थी, तो एकदम नया मोड़ क्यों।

आयोजित बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित, वरिष्ठ अधिवक्ता चामू सिंह गस्याल, भानु तिलारा, रमेश नेगी, गिरीश फुलारा, सुनीता पांडेय, एच पी एस नेगी,महेश चन्द्र, गजेन्द्र मेहता, सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Advertisement