विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान के अल्मोड़ा एवं हवालबाग परिसर में हिंदी दिवस के अवसर पर सभी कार्मिकों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, श्री शिवराज सिंह चौहान जी, माननीय सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भा.कृ.अनु.प. डॉ. हिमांशु पाठक जी तथा माननीय निदेशक, भाकृअनुप – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा डॉ. लक्ष्मी कांत जी द्वारा जारी सन्देश / अपील समस्त कार्मिकों के मध्य पढ़ी गयी तथा उन्हें हिंदी भाषा में अधिकाधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
संस्थान के हवालबाग परिसर में कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ जी एवं अल्मोड़ा में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार मिश्रा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन डॉ. बृज मोहन पांडे सहित संस्थान के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहें।
इसके साथ ही दिनांक 14 से 30 सितम्बर, 2024 तक संस्थान मैं आयोजित होने वाले हिंदी पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया गया। इस हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।