पनुवानौला:पनुवानौला में हुई पुलिस, व्यापारियों ,टैक्सी चालकों व क्षेत्रीय जनता की बैठक में थानाध्यक्ष विजय नेगी ने व्यापारियों, टैक्सी चालकों एवं क्षेत्रीय जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने सीट बेल्ट पहननेआदि के निर्देश दिए और मकान मालिकों से बाहरी किरायेदारों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए सत्यापन नही करने पर मकान मालिक का 10000 का चालान करने की बात कही,वही होटल ,रेस्टोरेंट व्यवसायियों से होटलों में शराब नहीं पिलाने के लिए बोला गया अन्यथा सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा नियमों का पालन नही करने वालों पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

यहाँ थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी,विनोद डसीला,आनंद प्रसाद ,मनोज कोहली,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रवि बनौला, पनुवानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता,महामंत्री मनीष नेगी,राजेंद्र सिंह बनौला,गणेश बिनवाल,विनोद वर्मा,पूरन सुयाल,जगदीश गैड़ा,दिगम्बर सुयाल, मनोहर नेगी,अंकित बनौला,नीरज जोशी,कमल बिनवाल,गोपाल चम्याल,शम्भू राणा,नारायण राम,राजेन्द्र सिंह राणा,पवन राणा आदि मौजूद रहे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement